भारत के खिलाफ मोर्गन होंगे टी-20 टीम के कप्तान

लंदन। भारत के खिलाफ सात सितंबर को बर्मिंघम में होने वाले एकमात्र टी-20 मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह इंग्लैंड की कप्तानी इयान मोर्गन करेंगे।
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए नए सलामी बल्लेबाज जैसन राय को भी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने अनुभवी तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन को अपनी 14 सदस्यीय टीम में जगह दी है। ब्रेसनन ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच टी-20 विश्व कप में चटगांव में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था। उन्होंने यार्कशर की तरफ से लिस्ट ए के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे जैसन राय को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। उन्हें नेटवेस्ट टी-20 चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल में वारविकशर के खिलाफ 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली थी। दो टेस्ट और वनडे खेलने वाले जेम्स टेलर को भी काउंटी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गयी है। वनडे टीम से बाहर किये गये रवि बोपारा को टी-20 टीम में रखा गया है।
इंग्लैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 0-2 से पिछड़ा हुआ है। वनडे सीरीज का चौथा मैच दो सितंबर को बर्मिंघम में और पांचवां मैच पांच सितंबर को लीड्स में खेला जाना है।